Pakistan tries hard to enter the Indian Border through sea areas. Recently, Pakistan's Infiltration is recorded by Indian Security forces and now India maximizes their security in the Sea borders. Actually, It is difficult to control the infiltration from sea as security forces found it bit difficult to manage.
पाकिस्तान के घुसपैठ पर भारत अलर्ट हो गया है । बता दें कि लगातार समुद्र के रास्ते पाकिस्तान की बढ़ती कोशिशों को देखते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने अपनी चाकचौबंद बढ़ा दी है । ये बात सच है कि धरती के मुकाबले समुद्र को सुरक्षा को बरकरार रखने में कई मुश्किलें आती है और इसी का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान समुद्री रास्तों से ही घुसपैठ करने की हिमाकत करता रहता है ।
#Pakistan #India #Security