जम्मू और कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किए जाने के चलते हालात युद्ध जैसे हो गए हैं। बीते कई दिनों से घुसपैठ, सेना के कैंप पर हो रहे आतंकी हमले और पुलिस जवानों से हथियार छीनने के चलते भारतीय सेना को कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ना पड़ रही है। पिछले 4 दिनों में पाकिस्तानी फायरिंग के चलते बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए हैं।