Pakistan has said in its new security policy that it will not enmity with India for the next 100 years. Pakistan says that in the coming days, it will give priority to peace and economic diplomacy with neighboring countries in its foreign policy. The special feature of this new security policy is that it has been suggested to put an issue like Kashmir in cold storage. Pakistan has said in its new national security policy that it will now focus on geo-economics instead of geo-strategic.
पाकिस्तान ने अपनी नई सुरक्षा नीति में कहा है कि वह भारत के साथ अगले 100 सालों तक बैर नहीं करेगा.पाकिस्तान का कहना है कि आने वाले दिनों में वह अपनी विदेश नीति में पड़ोसी देशों के साथ शांति और आर्थिक कूटनीति को प्रमुखता देगा.पाकिस्तान की इस नई सुरक्षा नीति की खास बात यह है कि कश्मीर जैसे मसले को ठंडे बस्ते में डालने का सुझाव दिया गया है.पाकिस्तान ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में कहा है कि वह अब जिओ स्ट्रेटजिक की जगह जिओ इकनॉमिक्स पर ध्यान देगा.
#pakistannewnationalsecuritypolicy #pakistannotohostilitywithindia #pakistanindiatradewithoutkashmirresolution