Javed Miandad is one of only two players the other being Sachin Tendulkar to have appeared in as many as six World Cups. He played the first six versions of the tournament, finally winning in his fifth attempt.Miandad was prolific as ever in the World Cup, scoring 1,083 runs in 33 matches, averaging 43.32 with one century and eight half-centuries. Miandad is the seventh-highest run-scorer in World Cup history. Javed Miyandad is also famous for connection with Dawood Ibrahim.
भारत के मोस्टवांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के समधी ने पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले हैं. बाद में दाऊद इब्राहिम के इस समधी का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2011 में बराबर कर दिया था, दाऊद इब्राहिम का यह समधी और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद हैं. बता दें कि दाऊद और पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे जावेद मियांदाद आपस में समधी हैं. जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं।
#WorldCup2019 #DawoodIbrahim #JavedMiandad