The ICC T20 World Cup 2021 is starting from 17 October. The biggest match of the T20 World Cup to be played in UAE and Oman will be played between arch-rivals India and Pakistan on October 24. Before this match, former Pakistan captain Javed Miandad has given important advice to his team. Miandad said that the match against India will not be easy. Therefore, every player in the team will have to play according to his role.
आईसीसी टी20 विश्वकप 2021 (ICC T20 World Cup) की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदी भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अपनी टीम को अहम सलाह दी है. मियांदाद ने कहा कि भारत के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा. इसलिए टीम के हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका के मुताबिक खेलना होगा.
#T20WorldCup #INDvsPAK #JavedMiandad