It was for the first time in the history of cricket that archrivals India and Pakistan were facing each other in a World Cup and tensions were expectedly high. Batting first, India posted 216/7. . At the halfway stage, Pakistan were at 85/2. Then the young Sachin Tendulkar who was bowling sent one down the leg side. Miandad tried to play at it but it went through to Kiran More behind the stumps. More appealed long and loud, but the umpire waved it away.
क्रिकेट के मैदान पर तीखी नोंक-झोंक और झगड़े होते रहते हैं. स्लेजिंग तो क्रिकेट में आमबात है. लेकिन, कई बार यही नोंक-झोंक बेहतरीन यादें बन कर रह जाती है. और जब पीछे मुड़कर उन मोमेंट्स को याद करते हैं. अच्छा लगता है. एक ऐसा ही मोमेंट्स और नोंकझोंक क्रिकेट इतिहास के स्वर्णिम पलों में हमेशा के लिए कैद हो गया है. 1992 का साल था. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार विश्वकप का आयोजन हुआ था. इस विश्वकप को पाकिस्तान ने जीता था. इमरान खान की अगुवाई में पहली बार पाकिस्तान ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट ने अपने नाम किया था. इसी विश्वकप के एक मैच में ऐसी घटना हुई जो पाकिस्तान के विश्वजीत से भी ज्यादा याद किया जाता है.
#KiranMore #JavedMiandad #1992WorldCup