यूपी के रायबरेली जिले में मंगलवार को सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हुए हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. जानकारों की मानें तो यह हमला रायबरेली को एक नए राजनीतिक वर्चस्व की ओर ले जा रहा है. एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह के बीजेपी में जाने के बाद पिता की जगह राजनीति में उतरी अदिति सिंह अब नए रोल में हैं और इस राजनीतिक वर्चस्व की अगुवाई कर रही हैं.