angad-saini-is-kind-and-i-will-not-leave-rae-bareli-after-marriage-up-congress-mla-aditi-singh
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह और पंजाब के नवांशहर के विधायक अंगद सिंह की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में होनी है, इस हाई प्रोफाइल शादी की चर्चा राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों के बीच जोर-शोर से हो रही है, हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में अदिति सिंह ने अपने और अपने होने वाले पति के बारे में खुलकर बातें की और अपने से जुड़े कई सवालों के जवाब उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से भी दिए।