His grandmother has reportedly made a complaint of harassment against Aditi Singh, MLA from Rae Bareli Sadar. A letter of this is going viral, on the basis of which the Uttar Pradesh Congress has opened a front against Aditi Singh and said that the BJP people will come in Sanskrit for Aditi Singh. Respect for elders is not taught in BJP.
रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के खिलाफ उनकी दादी ने प्रताड़ना की कथित शिकायत की है. इसकी एक चिट्ठी वायरल हो रही है, जिसे आधार बनाकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अदिति सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला है और कहा कि भाजपा में गईं अदिति सिंह में कुछ संस्कार तो भाजपा वाले आएंगे ही. बड़े बुजुर्गों का सम्मान भाजपा में नहीं सिखाया जाता है.
#UttarPradesh #RaeBareli #MlaAditiSingh