Shikhar Dhawan learn to play flute before World Cup to reduce his Stress. Now Shikhar Dhawan, who is interested in classical music, is learning to play flute. He said, 'I am the fan of Sufi music. Wadali Brothers are my favorites. Now I am also learning flute. It is very helpful in keeping stress free. Every person should do some hobbies in life. '
वर्ल्ड कप में तनाव दूर करने के लिए शिखर धवन ने अपनाया अनोखा तरीका, बल्ला छोड़ बजा रहे है बांसुरी | अब शास्त्रीय संगीत में रुचि ले रहे शिखर धवन बांसुरी बजाना सीख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं सूफी संगीत का मुरीद हूं. वडाली ब्रदर्स मेरे पसंदीदा हैं. अब मैं बांसुरी भी सीख रहा हूं. यह तनावमुक्त रखने में काफी मददगार है. हर इंसान को लाइफ में कुछ शौक पालना चाहिए.’
#WorldCup2019 #ShikharDhawan #Flute #FluteMusic