Indian batsman Shikhar Dhawan, who injured his left thumb during the World Cup match against Australia, will remain under observation for a week in England. The team management has also decided not to announce any replacement for the left-handed opener till the final assessment on his injury.If Dhawan shows signs of improvement within a week he will be eased back into the team when fully fit. If not, Rishabh Pant flies out as his replacement.
वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 117 रन की पारी खेलने वाले शिखर धवन अंगूठे में चोट के चलते तीन हफ्ते के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। धवन के बाहर होते ही कई सवाल उठ रहे हैं। विराट की सबसे बड़ी चिंता यही है कि अब टीम में ओपनिंग कौन करेगा, ऐसे में फिलहाल दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का नाम प्रमुख है।
#WorldCup2019 #ShikharDhawan #RishabhPant #ShreyasIyer