Shikhar Dhawan plays Flute at Home during COVID-19 Lockdown, See Picture. Shikhar Dhawan is making the most of the coronavirus enforced nationwide lockdown by spending time honing his musical skills. Dhawan posted a series of videos on his Instagram story where the left-handed batsman can be seen playing the flute while standing in his room.
कोरोना के कारण दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन है और लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों मुंबई में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. लॉकडाउन के कारण मौजूदा समय में सभी खिलाड़ी घर पर ही रहने को मजबूर हैं. हालांकि शिखर धवन का मानना है कि इस समय ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है. भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर पूरा साल इतना व्यस्त होते हैं कि उन्हें कुछ और करने का समय नहीं मिलता है.
#ShikharDhawan #ShikharDhawanPlaysFlute #Lockdown