IPL 2018 : Shikhar Dhawan Meets His Die-Hard fan Shankar Dhawan| वनइंडिया हिंदी

Views 1

Shikhar Dhawan has a massive fan following in India and all over the world. with his aggressive batting and stylish moustache, leave cricket lovers in awe of his personality. Dhawan meets one of his die-hard fan named Shankar Dhawan. Shikhar Shared and wrote an emotional post on social media along with his wife.

क्रिकेटर और फैंस के बीच वो रिश्ता होता है, जो एक गुरु और शिष्य के बीच होता है। एक खिलाड़ी को महान उसके फैंस भी बनाते है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम उभरकर सामने आता है। सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम आज सच्चा फैन के पर्याय बन चुके हैं। इस लिस्ट में एक नया नाम शिखर धवन का जुड़ा है। दरअसल, टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन के यूं तो कई फैंस है, लेकिन उनके सबसे बड़े फैन का नाम सामने आ चुका है। दरअसल, शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें शिखर एक फैन और उनकी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं। शिखर के इस सबसे बड़े फैन का नाम शंकर है और वह बेंगलुरु के रहने वाले हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS