jhunjhunu-woman-rajbala-found-dead-in-her-flat-at-jaipur
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके के एक फ्लैट के अंदर में युवती का शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 30 वर्षीय शादीशुदा युवती का शव बिस्तर में बंद था और चार-पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। मुहाना थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि मुहाना थाना इलाके के पटेल नगर सिटी फ्लैट में युवती का मकान लेकर रहती थी। उसका शव अर्धनग्न अवस्था में रजाई में बांधकर डबल बॉक्स के बैड में छिपा हुआ पाया गया है।