Jhunjhunu : बीसीएमओ एक महिला डॉक्टर के साथ फ्लैट में मिले, डाॅक्टर पत्नी ने जड़े चांटे, Video Viral

Views 154

Jhunjhunu's Malsisar BCMO Dr. Rahul Suman with female doctor Video viral

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मलसीसर के डॉ. बीसीएमओ राहुल सुमन का एक महिला डॉक्टर के साथ का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जयपुर स्थित एक फ्लैट का बताया जा रहा है, जो मकर सक्रांति पर बनाया गया है। इसमें बीसीएमओ एक अन्य महिला डॉक्टर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फ्लैट में बीसीएमओ की पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंचती है और हंगामा खड़ा कर देती है। वह बीसीएमओ और महिला डॉक्टर के चांटे भी मारती है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो की वन इंडिया हिंदी पुष्टि नहीं करता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS