सागर में एक युवक रात में कोबरा सांप के साथ सोता रहा। युवक को सोत समय कुछ गुलगुला और चिकना लगा तो उसने रजाई उठाई तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गई। उसने देखा कि रजाई में करीब 6 फीट लंबा कोबरा सांप है। जिसे देखकर युवक के रोंगटे खड़े हो गए। युवक ने बिना देरी के सांप को रजाई के साथ पलंग से नीचे फेंक दिया। इसके बाद सांप फुसकारता रहा। युवक दौड़ लगाकर कमरे से बाहर आ गया। घटनाक्रम के बाद युवक सुरक्षित है।