After few hours later Cyclone Fani now enters in Bangal . Fani left a trail of destruction in Odisha and Andhra. Many places in these two states now face flood threat. Storm is likely to move towards Bangladesh by evening .
तूफान फानी बस कुछ ही घंटों बाद बंगाल में देगा तूफानी दस्तक | चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट पर दस्तक दे चुका है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. राज्य में हाई अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा तट को पार करने के बाद फानी बंगाल में दस्तक देगा. तूफान फानी के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 48 घंटे के लिए अपनी सभी चुनावी जनसभा रद्द कर दी हैं. वहीं सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले कर दी गई है.
#CycloneFani #Fani #Cyclone #Odisha #FaniOdisha #BangalFani