People from UP, Haryana and Rajasthan and Punjab adjacent to the NCR along with the cyclonic storm Fani in eastern India are also expected to get some relief from the heat. The Indian Meteorological Department estimates that due to the humid air coming from the Bay of Bengal, the temperature of Delhi will not increase and it will remain around 40 degrees Celsius.
राजधानी दिल्ली में भी पडे़गा फानी का असर| पूर्वी भारत में आफत बनकर आने वाले चक्रवाती तूफान फानी से दिल्ली एनसीआर के साथ इससे सटे यूपी, हरियाणा और राजस्थान और पंजाब के लोगों को भी भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवा के चलते दिल्ली के तापमान में इजाफा नहीं होगा और यह 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहेगा।
#CycloneFani #Fani #Cyclone #Odisha #FaniOdisha #FaniBihar #FaniDelhi