Mumbai Indians won the toss and opted to bat first against Sunrisers Hyderabad. MI named an unchanged line-up for this clash while Hyderabad made two changes. If MI win this match, they qualify for the play-offs while a victory for SRH will take them level on 14 points with the home side and both will have to wait longer to know their fate.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को इंडियन टी-20 लीग के 51वें मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज के इस मुकाबले में मेजबान टीम मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए डावे की जगह मार्टिन गुप्टिल और संदीप शर्मा की बसिल थंपी को शामिल किया है।
#IPL2019 #MIvsSRH #RohitSharma #MartinGuptil