Mumbai Indians who will square-off against Sunrisers Hyderabad (SRH). Both the teams have had different results in their opening fixtures. While SRH dominated Rajasthan Royals, MI had to face a bitter defeat against CSK. Perennially Mumbai has been slow starters in the IPL and hence away from they face a stern test against SRH who are currently second on the table.
मुंबई इंडियंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की कठिन चुनौती होगी। दोनों टीमें आईपीएल-11 में पहली बार बृहस्पतिवार को आमने-सामने होंगी। मौजूदा संस्करण के पहले मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी वहीं मुंबई को शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।