Lasith Malinga (4/37), Krunal Pandya (2/7) displayed disciplined bowling performances as Mumbai Indians thrashed Chennai Super Kings by 46 runs at the Cheapuk. By the virtue of the victory, Mumbai Indians remained third in the Indian Premier League (IPL) 2019 points table behind Delhi Capitals. In the chase, making a comeback for Chennai Super Kings (CSK) Murali Vijay top scored with 38 runs but failed to get support from the other batsmen.
रोहित शर्मा (67) की शानदार अर्धशतकीय पारी और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने शुक्रवार को इंडियन टी-20 लीग के 44वें मुकाबले में चेन्नई को 46 रन से हरा दिया। टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की पूरी टीम 109 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई।
#IPL2019 #CSKvsMI #MIbeatCSK #CSKlowestTotal