The second phase of IPL 2021 is going to start in UAE from September 19, 29 matches were played in the first half of the season, the remaining 31 matches will now be played in UAE, the first match of the second half on Sunday 19 September Mumbai Indians And this will be the 30th match of IPL 2021 to be played between Chennai Super Kings, which will be played at Dubai International Stadium, before that the matches were held in India, but due to Corona, the season had to be stopped, now the remaining matches will be in UAE. Where the match between Mumbai-Chennai will be played from 7:30 pm. Both the teams will face each other for the second time this season.
आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है, सीजन के पहले हाफ में 29 मैच खेले गए थे वही बाकी बचे हुए 31 मैच अब यूएई में खेले जाएंगे, दूसरे हाफ का पहला मैच रविवार 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा ये आईपीएल 2021 का 30वां मुकाबला होगा, जो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, इससे पहले मैच भारत में हुए थे, लेकिन कोरोना के कारण सीजन को बीच में रोकना पड़ा था, अब बचे मैच यूएई में होंगे, जहां मुंबई-चेन्नई के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी ।
#IPL2021 #CSKvsMI #MatchPreview