IPL 2019 DC vs RR : Sourav Ganguly Praises Rishabh Pant says Yor Are WOW . It was a night dominated by two batsmen who were not part of India’s World Cup plans - Ajinkya Rahane started off with a sublime century and carried his bat as Rajasthan Royals posted a formidable 191/6 after 20 overs.However, it was overshadowed by young Rishabh Pant, as he smacked, bludgeoned and smoked his way to a 36-balls 78 as Delhi Capitals beat Rajasthan Royals by 6 wickets to go to the top of the points table.
रिषभ पंत की पारी देख हैरान रह गए सौरव गांगुली, ऐसे ले लिया पंत को गोदी | ऋषभ पंत और ओपनर शिखर धवन के तूफानी अर्धशतकों से दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां अजिंक्य रहाणे के शतक पर पानी फेरते हुए राजस्थान रायल्स को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. ऋषभ पंत ने 78 रन की पारी खेली और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. उनके छक्के को देखकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी हैरान रह गए. गांगुली ने मैदान पर जाकर उन्हें उठा लिया. जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है.
#RishabhPant #IPL2019 #SouravGanguly #DelhiCapitals #RajasthanRoyals