Sunrisers Hyderabad will look to get back to winning ways when they take on Chennai Super Kings in a blockbuster Indian Premier League (IPL) clash at the Rajiv Gandhi International Stadium in Hyderabad. SRH have lost four games already this season and are coming into this match on the back of three successive losses. As for CSK, they have won seven out of eight games and are on the cusp of sealing a place in the knockout stages of the tournament.
इंडियन टी-20 लीग के 33वें मुकाबले में बुधवार को चेन्नई ने हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में धोनी नहीं खेल रहे हैं। धोनी के बदले सुरेश रैना को कप्तान की भूमिका अदा कर रहे हैं।तीन बार की चैंपियन चेन्नई ने आज के मुकाबले में अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए एमएस धोनी की जगह सैम बिलिंग्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, हैदराबाद ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। कप्तान केन बिलियमसन ने युसूफ पठान और शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।
#IPL2019 #CSKvsSRH #MSDhoni