IPL 2019: Twitter reactions on Virat Kohli and AB de Villiers explosive innings| वनइंडिया हिंदी

Views 225

During the 17th match of the ongoing 12th season of the Indian Premier League between Royal Challengers Bangalore and Kolkata Knight Riders at Bengaluru, Royal Challengers Bangalore captain Virat Kohli and senior batsman AB de Villiers stitches a 108-run stand for the second wicket.After losing all their matches in the season so far, Kohli and de Villiers punishing the KKR bowlers at will came as a delight for their fans.

आईपीएल 2019 के 17वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम थी। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की टीम ने टिम साउदी और पवन नेगी को टीम में जगह दी, वहीं केकेआर की टीम में सुनील नरेन की चोट के बाद वापसी हुई है।इस मैच में विराट कोहली ने 84 रनों की पारी खेली और एबी डिविलियर्स ने 32 गेंद में 63 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद दोनों ही खिलाड़ी ट्विटर पर छा गये।दूसरी तरफ केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने मैच के 15वें ओवर में नितीश राणा की गेंदबाजी की। इस ओवर में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद कार्तिक और राणा दोनों ट्रोल हुए।

#IPL2019 #ViratKohli #ABdevillers #TwitterReactions

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS