Mumbai Indians and Chennai Super Kings, this rivalry has only grown in the 12 seasons of the Indian Premier League over the years. The head-to-head record favours the Mumbai Indians slightly, but CSK are the team in form this season. Last year too, the honours were shared between the two sides, Mumbai are formidable at home, but CSK are unbeaten.
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के 15वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मेजबान टीम मुंबई ने अपनी टीम में दो बदलाव किया है। रोहित ने मिशेल मैकक्लेनेघन और मयंक मारकंडे की जगह जेसन बेहरेनडॉर्फ और राहुल चाहर को शामिल किया है। वहीं, चेन्नई ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए मिशेल सैंटनर की जगह मोहित शर्मा को मौका दिया है।
#IPL2019 #CSKvsMI #MSDhoni #RohitSharma