MS Dhoni, once again, chased by a fan during Chennai Super Kings' practice session| वनइंडिया हिंदी

Views 51

Fans dodging security to enter the field and meet Mahendra Singh Dhoni is no longer a rare occurrence. In fact, earlier during the Australia series, a similar instance had taken place. But it is Dhoni who makes the scene entertaining. Even amid a tense situation, the veteran cricketer has the ability to stay calm and keep the spectators entertained and that is what he emulated in the fan-chase incident in the Australia series. And an exact similar incident unfolded at the MA Chidambaram Stadium on Sunday during Chennai Super Kings' practice game.

रविवार को चेपक स्टेडियम पर चेन्नई की टीम की प्रैक्टिस के दौरान धोनी का एक फैन उनसे मिलने को मैदान पर आ धमका. बीच मैदान अपने फैन को देखकर धोनी ने भी उसके साथ थोड़ा मजा लेना चाहा. धोनी आसानी से उसके हाथ आने के बजाए इधर-उधर भागने लगे. अब आलम ये था कि धोनी आगे-आगे और उनका फैन पीछे-पीछे. इसी बीच दोनों के बीच चेन्नई टीम के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी आ गए. धोनी उनकी टी-शर्ट पकड़कर फैन से बचने के लिए उन्हें घूमाते रहे. जब इससे भी बात नहीं बनी तो धोनी थोड़ा और भागे. हालांकि, अंत में धोनी से मिलने आए फैन को टीम के सपोर्ट स्टाफ ने पकड़कर काबू में किया, तब जाकर धोनी उससे मिले.

#IPL2019 #MSDhoni #CSK #DhoniFan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS