MI vs CSK : Mumbai के खिलाफ MS Dhoni की Chennai टीम ने कर दी 3 सबसे बड़ी गलती | वनइंडिया हिंदी

Views 181

Chennai Super Kings (CSK) suffered a top order collapse and were reduced to 3/4 against Mumbai Indians (MI) at the Sharjah Cricket Stadium on Friday. Sam Curran, who scored his first half-century for the franchise, led CSK’s resistance, even as wickets around him, to take the total to 114/9 in 20 overs. Earlier, the two sides met each other in the opening match of the ongoing edition where CSK emerged victorious by five wickets. Despite their bright start, the MS Dhoni-led side are languishing in the last position on the standings now.

शायद ये शारजाह में पहली बार ऐसा हुआ होगा. जब आईपीएल की किसी टीम ने शुरूआती तीन रनों पर ही चार विकेट गंवा दिया. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जब भी मुकाबला खेला जाता है. तो फैन्स को एक टक्कर का मैच देखने को मिलता है. पर एकतरफा बल्लेबाजी चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की रही. रन बनाने में नहीं, बल्कि विकेट फेंकने में. कोई भी चेन्नई के बल्लेबाजों ने स्थिरता नहीं दिखाई. रन ही नहीं बनाए. सिर्फ सैम करन ऐसे रहे. जिनके बल्ले से थोड़े बहुत रन निकले और इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने थोड़े बहुत स्कोरबोर्ड पर रन लगा दिए. वरना लग तो ऐसा रहा था कि कहीं पूरी टीम 40 रन के भीतर न सिमट जाए. चूँकि, 21 रन पर ही चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट अपने गंवा दिए. टीम के कप्तान एमएस धोनी ने 16 रनों की पारी खेली. पर सवाल ये है कि चेन्नई के बल्लेबाजों से गलती कहाँ हुई?

#IPL2020 #MIvsCSK #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS