In one of the poorest batting performances in ODIs in recent times, India, minus captain Virat Kohli, were bundled out for just 92 with New Zealand overhauling the target in double quick time to win back some pride.While this is being counted as one of the worst performances by India, the anger amongst fans brought out the best in them with some hilarious memes doing the rounds on twitter now.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे वनडे में भारतीय टीम की शर्मनाक तरीके से हार हो गई. आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 30.5 ओवर में 92 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए जबकि हार्दिक पंड्या ने 16 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 3 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट से ये मुकाबला जीत गई, भारतीय टीम आज महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान विराट कोहली के बीना खेली, हार के बाद भारतीय टीम का जमकर सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया गया
#INDvsNZ4thODI #TeamIndia #TrolledonSocialMedia