India vs West Indies 2nd ODI: Shikhar Dhawan Gets Trolled against FLOP Batting. Second match against Team India and West Indies played at the Vizag Cricket Ground has been tied. In this match India's Opening Batsman Shikhar Dhawan played a flop innings and due to that fans trolled him on social media. #ShikharDhawan #INDvsWI #ShikharDhawanTroll
भारत और वेस्टइंडिज के बीच खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच विशाखापटनम में खेला गया...य़े मैच टाई रहा.. बता दें, जब भारतीय बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा जल्दी आउट हुए तब भारतीय फैंस को टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पहले मैच की ही तरह धवन इस मैच में भी फ्लॉप रहें....ऐसे में ट्विटर पर लोग काफी गुस्से में हैं और लोग उन्ह ट्रोल तो कर ही रहे है साथ ही लोग उन्हें टीम इंडिया से निकालने की भी हिदायत दे रहे हैं...