Ravindra Jadeja and Ambati rayadu trolled after faliure in Ranchi ODI ,The ODI series between India and Australia is turning out to be a keenly-contested one, as preparations for the World Cup are underway fully. With India leading 2-1, both teams are making use of this series to ascertain their final squads for the World Cup.
रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वन-डे भारतीय टीम के लिए अच्छी सौगात लेकर नहीं आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम उनपचासवें ओवर में 281 रन बनाकर आउट हो गई।मैच के बाद ट्विटर पर कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, आइए आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
#IndiaVsAustralia #RanchiODI #RavindraJadeja #TwitteronJadeja