Congress leader Anand Sharma Attacks on Modi For his Academic Degree. A day after Prime Minister Narendra Modi interacted with around 2,000 students in the second of edition of ‘parisksha pe charcha’, Senior Congress leader Anand Sharma has slammed him saying that the PM is trying to teach students when there are serious questions over the authenticity of his degree.Watch Video
कांग्रेस नेता आंनद शर्मा ने दिया मोदी की डिग्री को लेकर कैसा बयान| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्कूली छात्रों से किये गए संवाद पर व्यंग्य करते हुए कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिनकी अपनी डिग्री पर विवाद है, वे बच्चों को यह सिखा रहे हैं कि उन्हें इम्तिहान कैसे देना चाहिए। उन्होंने आगामी चुनाव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की खुद अपनी परीक्षा कुछ ही दिनों में होने वाली है।देखे वीडियो
#PMModi #ModiDegree #ModiQualification #AnandSharma #Congress