To overcome the tension of PM Narendra Modi students and their parents, 'Pariksha Pe Charcha' was organized .. PM had discussed this with students last year too. This was organized at the Talkatora Indoor Stadium in Delhi. During this time, PM Modi said that consider technology as your friend, it is necessary to be proactive. It is important to know what is useful to me. Smart phone steals your time but spend some time in it and sit with your parents.
पीएम नरेंद्र मोदी स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स की टेंशन दूर करने के लिए 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन किया गया.. पीएम ने पिछले साल भी छात्रों संग ये चर्चा की थी। दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में ये आयोजन किया गया.. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी को अपना दोस्त मानें, प्रोएक्टिव होना जरूरी है. मेरे लिए क्या उपयोगी है, ये जानना जरूरी है. स्मार्ट फोन आपका समय चोरी करता है लेकिन उसमें से कुछ समय करके अपने माता-पिता के साथ बैठिए.
#ParikshaPeCharcha2020 #Technology #oneindiahindi