The Congress on Sunday accused the government of misleading people in the name of an economic package and said the measures announced by the Centre amounted to only 1.6 per cent of India’s GDP, i.e. worth Rs 3.22 lakh crore instead of Rs 20 lakh crore as claimed by the Prime Minister.Watch video,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने स्पेशल पैकेज पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आखिरी घोषणा के बाद निराशा जाहिर की है. उन्होंने कहा, स्पष्ट हो गया है कि देश को ऐसे खराब आर्थिक हालात से निकालने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है. सरकार इस लोन को प्रोत्साहन पैकेज नहीं कह सकती है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#ModiGovernment #EconomicPackage #Congress