Rajesh Ghodge, a 46-year-old former Goa Ranji cricketer, collapsed on a cricket ground while playing a local tournament in Margao town in South Goa on Sunday afternoon and died soon at a local hospital, said the tournament organisers.The deceased cricketer had scored 30 runs and was at the non-striker's end, when he collapsed, Poorv Bhembre, secretary of the Margao Cricket Club, which had organised the tournament
गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर 46 वर्षीय राजेश घोडगे की एक स्थानीय मैच के दौरान हार्ट अटैक आने से मैदान पर ही मौत हो गई। यह मैच मडगांव के राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम में खेला जा रहा था, राजेश घोडगे एमसीसी चैलेंजर्स की ओर से एमसीसी ड्रैगन्स के विरुद्ध बल्लेबाजी कर रहे थे। वह 30 रन बनाकर खेल रहे थे और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे, तभी अचानक मैदान पर गिड़ पड़े, राकेश घोडगे को इसके बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
#Ranjicricketer#RajeshGhodge #GoaRanjicricketer