Manohar Parrikar, passed away from prolonged battle with a pancreatic cancer, was BJP's crisis man in many ways and by all means. Parrikar rose from Pracharak of the RSS to become the Country's defence minister and also chief minister of Goa. He is one of those leaders who enjoyed acceptance from all the sections of the country.
गोवा के सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर राजनीतिक क्षेत्र का हिस्सा बनने से पहले आरएसएस के मुख्य शिक्षक रहें और उन्होंने 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद रक्षा मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दी । बता दें कि रक्षा मंत्री के नेतृत्व में पहली बार भारतीय सैनिकों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन देश को पटखनी दी जिससे मनोहर पर्रिकर के कुशल नेतृत्व की जमकर तारीफ हुई ।
#Manoharparrikar #Politicaljourney #History