The second wave of corona in the country has created havoc, still more cases are being reported daily, more than 3.5 lakh cases are reported, the death toll has crossed 3 lakhs, what is common and what is seen in front of the corona is all helpless. The corona virus is continuously taking the lives of cricketers and their families. former Saurashtra fast bowler and Indian cricket board referee Rajendra Singh Jadeja died at the age of 66 due to a corona infection.
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है, अभी भी रोजाना मामले 3.5 लाख से ज्यादा सामने आ रहे हैं, मरने वालों की संख्या 3 लाख को पार कर चुकी है,, क्या आम और क्या खास कोरोना के सामने सब बेबस नजर आ रहे हैं, Coronavirus लगातार क्रिकेटरों और उनके परिवार वालों की जिंदगी ले रहा है। अभी कुछ दिनों पहली ही भारत के पूर्व तेज गेंदबाज RP Singh के पिता का भी कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था, अब एक और बुरी खबर ने सबको चौंका दिया है, सौराष्ट्र के पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के रैफरी Rajendra Singh Jadeja का 66 साल की उम्र में कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया।
#Covid19 #RajendraSinghJadeja #BCCI