Amit Mishra make special record, Harbhajan Singh, Piyush Chawla is far away. During thematch between Delhi Daredevils and Rajasthan Royals, Delhi spinner Amit Mishra has made a special record. In fact, Amit Mishra stumps out Jos Buttler by . It was Amit Mishra's record 24th stump wicket. Watch this video for more details.
दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मैच के दौरान दिल्ली के स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसके आसपास भी चेन्नई सुपर किंग्स के हरभजन सिंह और कोलकाता नाइड राइडर्स के पीयुष चावला नहीं है। दरअसल अमित मिश्रा ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में खतरनाक साबित हो रहे जोस बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंम्प कराया था। यह अमित मिश्रा का रिकॉर्ड 24वां स्टंम्प विकेट था। इस मामले में वह आईपीएल हिस्ट्री में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |