All-rounder Hardik Pandya and KL Rahul, who appeared on a Koffee With Karan episode, were slammed for making 'misogynist', 'sexist', and 'racist' remarks..That is perhaps why the old video of Dravid presenting himself with composure and respect and not letting his guard down while being proposed by a woman fan is giving 'decency lessons' on how cricket stars should 'behave' with female fans. The video dates back to early '2000s when Dravid was pranked by MTV Bakra
टीम इंडिया की 'दीवार' नाम से पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने कई ऐसी पारियां खेलीं, जिसकी वजह से टीम इंडिया को जीत मिली. उनको टीम इंडिया का रियल जेंटलमैन जाना जाता था. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अंडर-19 टीम इंडिया के हेड कोच हैं. उनका एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 'MTV बकरा' नाम के मशहूर शो ने राहुल द्रविड़ से मजाक किया था. इंटरव्यू के बाद 20 वर्षीय लड़की ने राहुल को शादी के लिए प्रपोज किया था. जिसके बाद उन्होंने लड़की को खूब डांटा था और पढ़ाई करने की सलाह दी थी. पॉपुलर शो कॉफी विद करण में हार्दिक पंड्या ने महिलाओं को लेकर गलत टिप्पणी की थी. उसके लिए भी इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है
#KLRahul #HardikPandya #RahulDravid #MTVBakra