All-rounder Hardik Pandya revealed about how former captain Rahul Dravid helped him to understand his game better and realize his true potential as a cricketer. Hardik Pandya appeared on latest episode of India Today Inspiration, where he talked about his career and personal life. Pandya also revealed that Rahul Dravid once told him that "there is no such thing as natural game. "
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा खुलासा किया है. हार्दिक पांड्या ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट के शुरुआती समय में राहुल द्रविड़ ने उन्हें सलाह दी थी. जो उनके काफी काम आया. पांड्या ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने उन्हें समझाया था कि नेचुरल गेम जैसा कुछ भी नहीं होता है. आपको परिस्थिति के अनुसार खुद को ढालना पड़ता है. इंडिया टुडे के एक प्रोग्राम में हार्दिक पांड्या ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किये हैं. और उन्होंने हर पहलुओं पर बिना झिझक के बात सामने रखी है.
#HardikPandya #RahulDravid #TeamIndia