All-rounder Hardik Pandya undergoes successful surgery in London | वनइंडिया हिंदी

Views 34

India's first-choice all-rounder Hardik Pandya underwent successful surgery in London for an acute lower-back injury that may force him out of action for a longer period.Surgery done successfully. Extremely grateful to everyone for your wishes. Will be back in no time! Till then miss me," Hardik posted a message with a picture on his Instagram account on Saturday (October 5). Hardik is expected to be out of action for five months.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की लंदन में सर्जरी सफल रही है. पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि सर्जरी सफल रही, दुआओं के लिए हर किसी का शुक्रिया. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वापसी करेंगे, तब तक उन्हें याद करते रहिए.हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या टीम का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. इसी दौरान उनका यह पुराना दर्द फिर से उभर कर सामने आ गया था. पीठ के निचले हिस्से में उन्हें यह चोट पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी थी. हालांकि चोट के फिर से उभरने से पहले वह आईपीएल और वर्ल्ड कप में भी खेले थे।

#HardikPandya #TeamIndia #HardikPandyasurgery

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS