Virat Kohli led India to a historic Test series victory in Australia after the Sydney Test ended in a draw due to rain. The achievement by India has triggered several reactions on social media, and highlighting them all is the one by India's Prime Minister Narendra Modi, who said, "A historic cricketing accomplishment in Australia! Congratulations to the Indian Cricket Team for the hard-fought and richly deserved series victory. The series witnessed some memorable performances and solid teamwork. Best wishes for the various games ahead."
#IndiaVsAustralia #PMModi #SpecialmessageforTeamIndia
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में मिली शानदार टेस्ट सीरीज जीत पर बधाईयां मिलने का दौर शुरू हो चुका है, पीएम मोदी ने विराट कोहली की टीम को बधाई देते हुए कहा इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को पूरी मेहनत और जत्न के बाद हासिल की गई सीरीज जीत पर बधाई दी। इसके साथ ही मोदी ने कहा कि इस सीरीज में कुछ यादगार प्रदर्शन और ठोस टीमवर्क देखने को मिला। प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को कुल ही देर में बीस हजार से ज्यादा लोगों ने पंसद किया है।