Virat Kohli found himself at the centre of the biggest controversy of the young Test series, with a Peter Handscomb catch to dismiss the Indian skipper dividing fans.The umpires went upstairs after giving a ‘soft signal’ of out, and after plenty of replays, the third umpire upheld the dismissal.Kohli was clearly incensed as he trudged off the ground. But with the third umpire unable to overturn the ‘soft signal’ without conclusive evidence, he was up against it due to the line-ball and unclear frames on the replays.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जड़ा,विराट कोहली का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा ब्रेकथ्रू था, पीटर हैंड्सकॉम्ब ने शानदार कैच पकड़ा। हालांकि, ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके हाथ में आने से पहले जमीन को छू चुकी थी, मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। सॉफ्ट सिग्नल आउट आया। सॉफ्ट सिग्नल नॉट आउट का भी आ सकता था. लेकिन ऐसा लगा कि विराट कोहली नॉट आउट के मुकाबले आउट ज्यादा दिखाई दिए। विराट कोहली के इस विकेट पर सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई
#IndiaVsAustralia #PerthTest #ViratKohli #PeterHandscomb