India is building a handy lead after they quickly accounted for the three remaining Australia wickets in the opening session on day three, Despite two rain delays, Travis Head and Nathan Lyon pushed Australia closer to the deficit, with Head falling for a well compiled 72, before Josh Hazlewood fell next ball to close the Australian innings at 235.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है. कंगारू गेंदबाजों ने टीम इंडिया को पहली पारी में 250 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत को पहली पारी के आधार पर 15 रनों की बढ़त मिल गई. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं.
#IndiaVsAustralia #AdelaideTest #AsutraliaTeamAllout