The outbreak of coronavirus outbreak has the potential to throw the Australian summer of cricket into chaos but Cricket Australia insisted there is no reason to think next month’s Test series opener against India, Day/Night Pink ball match, at the Adelaide Oval is in doubt. The rising number of cases which have crept up from four on Sunday to 17 on Monday, has forced authorities to order domestic players, who were part of the Sheffield Shield, into self-isolation. Australia’s skipper Tim Paine is among those in self-isolation as other states have closed borders with South Australia.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरिज पर कोरोना का ग्रहण लग सकता है. जी हाँ, एडिलेड में कोरोना का केस बढ़ गए हैं. जिसकी वजह से आशंका जताई जा रही है कि कहीं इसका असर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरिज पर ना पड़े. दरअसल, एडिलेड प्रांत साउथ ऑस्ट्रेलिया में आता है जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी है. सरकार के साथ-साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की भी इस इलाके पर नजर बनी हुई है. मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए कहा गया, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया साउथ ऑस्ट्रेलिया की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट बोर्ड जागरूक है."
#TeamIndia #Adelaide #PinkBallTest