Australian teen sensation Oliver Davies hits 6 sixes in an over. Oliver Davies, a teenager from Sydney did a Yuvraj Singh and smashed six sixes in an over as he moved towards a mesmerizing double-century for his side New South Wales Metro.
#Australia #Cricket #OliverDavies
इस आस्ट्रेलियाई खिलाडी ने जड़े1 ओवर में 6 छक्के |ऑस्ट्रेलिया के स्टेट कॉम्पटीशन के अंडर-19 मुकाबले कमाल देखने को मिला | इस मुकाबले में सिडनी क्रिकेटर ओलीवर डेविड ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया साथ ही दोहरा शतक बनाकर उन्होंने इतिहास रच दिया।