India VS Australia Test Series: Virat Kohli can break Sachin Tendulkar's this record.Kohli will have an opportunity to add another feather to his already illustrious cap by overtaking Sachin's record of most Test centuries by an Indian batsman in Australia. Kohli currently has five Test centuries to his name on the Australian soil and is just two short of breaking Tendulkar's record of most hundreds in Australia.
#IndiaVSAustralia #ViratKohli #Cricket
ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के भगवान का यह रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली अपने नाम एक और उपबल्धि दर्ज कर सकते हैं। कोहली दो शतक लगाकर सचिन के भारतीय रेकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट शतक लगाए हैं। वह सचिन तेंडुलकर के छह शतक के भारतीय रेकॉर्ड से आगे निकल सकते हैं।