Undoubtedly, Virat Kohli is one of the best Batsman in world cricket. Kohli smashed a beautiful hundred against England at Birmingham. This is Kohli's 22nd test centuries. Kohli scored his 22nd centuries in just 113 innings. He remained left behind of Steve smith who had smashed 22 centuries in 108 test innings.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में 287 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम पहली पारी खेलने उतरी. इस दौरान भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 100 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए. लेकिन खास बात यह रही कि एक छोर पर कप्तान विराट कोहली अंत तक डटे रहे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इस शतक की बदौलत कोहली ने सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.