India Vs England 1st Test: Chance for Virat Kohli to Surpass Sachin Tendulkar Record|वनइंडिया हिंदी

Views 46

Undoubtedly, Virat Kohli is one of the best batsman of this modern era. Kohli has scored against all teams. But, when we see his batting stats in England, is disappointing. However, Kohli is playing their first test match at Birmingham and he has chance to surpass Sachin Tendulkar record, if kohli scored a double hndred. Sachin tendulkar has smashed 187 runs in two test match here.

कोहली इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम एक दोहरा शतक ठोकना होगा. इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड का सुनील गावस्कर का है. जी हाँ, लिटिल मास्टर ने यहाँ तीन टेस्ट मैच खेले हैं. और तीन हाफ सेंचुरी की मदद से 216 रन बनाए हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर का भी बल्ला यहाँ खूब चला है. सचिन ने दो टेस्ट मैचों में 187 रन बनाए हैं. वहीं, भारत के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने 182 रन बनाने में सफल रहे हैं. तो कोहली इस लिस्ट में शामिल होने के लिए हर हाल में शतक लगाना होगा. वैसे, आपको बता दें विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. अभ्यास मैच में उन्होंने 68 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली थी. उम्मीद करते हैं कि कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ आग उगलेगा.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS