If the Indian skipper can emulate his Perth heroics at the MCG and go on to score his 27th Test century, The century will also help him equal Sachin Tendulkar's world record of 12 international tons in a calendar year - a record he scripted in the year 1998. Kohli scripted five Test tons and six in ODIs. The triple-figure mark will also help Kohli equal the record of Gavaskar's eight Test centuries against Australia - which is the second-most by an Indian batsman after Sachin's tally of 11.
#IndiaVsAustralia #ViratKohli #SachinTendulkar #BoxingDayTest
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली के पास पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। दरअसल, एक साल के दौरान सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में विराट कोहली सचिन तेंदिुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली साल 2018 में अब तक कुल 11 शतक लगा चुके हैं, अगर वो मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगा देते हैं तो वह एक साल के दौरान शतक लगाने के मामले में सचिन को पछाड़ देंगे। सचिन ने साल 1998 में 12 शतक अपने नाम किया था।